क्यों कश्मीर से लौटने को मजबूर हो रहे हैं उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के हजारों गरीब

City Post Live - Desk

क्यों कश्मीर से लौटने को मजबूर हो रहे हैं उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के हजारों गरीब

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र की ओर से आर्टिकल 370 में संशोधन के बाद से कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के बाद अब उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के हजारों गरीब लोग अब वापस अपने घरों को जाने के लिए मजबूर हैं. ये वो लोग हैं जो कश्मीर में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं और अपना पेट भरते हैं. लेकिन इन गरीबों पर आर्टिकल 370 के ख़त्म होने के बाद कश्मीरियों का क्रोध इनपर फूटा है. इन लोगों ने बताया कि अब कश्मीरी लोगों ने इन्हें वेतन देने से भी मनाकिर दिया है. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों और सेना की सख्ती के बाद इन सभी लोगों को उन्होंने काम से निकाल दिया है और अपने घरों को लौटने के लिए कह दिया है. इसके बाद अब इनके पास कोई चारा नहीं बचा है. न इनके पास अब रहने को वहां पर घर बचा है और न ही ये लोग अब कश्मीर में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

ये सभी गरीब पैदल सैंकड़ो किलोमीटर का सफ़र कर जम्मू पहुँच रहे हैं. इन लोगों के पास अब पैसे भी नहीं बचे हैं कि ये अपने घर वापस लौट सकें. वहीँ कुछ मजदूर जम्मू रेलवे स्टेशन पर भी पहुंचे थे, उनका कहना है कि वे कई किलोमीटर की यात्रा पैदल की. बीच बीच में आर्मी के ट्रकों में कुछ दूर की यात्रा की, लेकिन जेब में पैसे ही नहीं थे कि बस का किराया दे सकें. चार दिनों से ठीक से खाना भी नहीं खा सके हैं.  जाहिर है कि कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही धारा 144 लागु कर दी गई है. सेनाओं की कई टुकडियां सुरक्षा कारणों के लिहाज से सख्ती बरत रही है. कश्मीर के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि ये हमारे हित में है या इससे उन्हें नुक्सान हुआ है. लेकिन इन मसलों के बीच जो गरीब मजदूरी करने गए थे, वे पिस रहे हैं. देखना है कि सरकार अब   इन गरीब मजदूरों को किस तरह से उनके घर वापस पहुंचती है.

Share This Article