बिहार की अनाथ लक्ष्मी को गोद लेने अमेरिकी दम्पति पहुँच गया बिहार
केलिफोर्निया में गुंजेगी अब कटिहार की लक्ष्मी की किलकारी, अमेरिकी दंपत्ति ने गोद लिया
सिटी पोस्ट लाइव : कटिहार जिले की एक असहाय बेटी लक्ष्मी अब वाकई लक्ष्मी साबित हुई है. अब यह असहाय लावारिश मिली बिटिया को एक अमेरिकी दम्पति ने गोद ले लिया है. इस बेटी को गोद लेने के लिए अमेरिका से पहुंचे इस अमेरिकी दम्पति ने एक लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस बेटी को प्राप्त कर लिया है. सोमवार को इस अमेरिकी दंपत्ति के हवाले यह बिहार की लक्ष्मी क्र दी गई. जोएल होर्स्टिन और एमली पुट्लिम होर्स्टिन नामक अमेरिकी दंपत्ति ने कटिहार के सन्देश भारती संस्था द्वारा संचालित अनाथालय में पल रही लक्ष्मी को भारतीय संस्था कारा (सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्सेस एजेंसी ) की मदद से गोद लेने की इच्छा जताई थी. अमेरिकी दंपत्ति एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद लक्ष्मी को लेने कटिहार पहुंचा था.
गौरतलब है विदेशी मां-बाप की गोद में पहुंच चुकी कटिहार की लक्ष्मी को जन्म देने वाली मां के बारें में कुछ अता-पता नहीं है. बताया जाता है लक्ष्मी को भागलपुर के एक सुनसान इलाकों से बरामद किया गया था, जिसके बाद से लक्ष्मी का पालन-पोषण सन्देश भारती संस्था के अनाथालय द्वारा किया जा रहा था. सन्देश भारती संस्था द्वारा संचालित अनाथालय में पली-बढ़ी लक्ष्मी को गोद लेने वाली मां एमली के पति जोएल अमेरिका में एक फाइनेंसियल सेक्टर में काम करते हैं. एमिली केलिफोर्निया युनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर हैं. एमिली और जोएल ने पहले से दो बच्चे होने के बावजूद लक्ष्मी को गोद लेने की इच्छा जताई थी. अमेरिकी दंपत्ति ने गोद लेने की लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राहत की सांस लेते हुए आज के दिन को खुद के लिए बड़ा दिन बताया. लक्ष्मी, जो कल तक बिहार की बेटी थी, आज पराई होकर वह एक विदेशी मां-बाप के गोद में पहुंची चुकी है, उम्मीद है अब लक्ष्मी को मां की ममता की छांव और एक पिता की ढाल जरूर नसीब होगी.
सन्देश भारती संस्था के अध्यक्ष मिथिलेश झा ने बताया कि तमाम कागजी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद लक्ष्मी को विदेशी दम्पति को सौंपा गया है. उन्होंने लक्ष्मी को गोद लेने के लिए अमेरिकी दंपत्ति का आभार जताते हुए लक्ष्मी की उज्जवल भविष्य की कामना भी की. जिला बाल संरक्षण अधिकारी बेबी रानी ने बताया कि भारतीय दत्तक ग्रहण की पूरी प्रक्रिया करने के बाद ही लक्ष्मी को विदेशी मां-बाप के सुपुर्द किया गया है. इस खास मौके अवसर पर वहां मौजूद पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राम प्रकाश महतो ने लक्ष्मी को गोद लेने वाले अमेरिकी दंपत्ति की सोच को सलाम किया.
Comments are closed.