सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया था. साथी ही अन्य जरूरी गाइडलाइन्स भी लागू किये गए थे जिसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, सरकार के इस आदेश की एक के बाद एक धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी क्रम में खबर नालंदा जिले से सामने आई है जहां, मुखिया की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम रात भर आयोजित किया गया है.
दरअसल, यह मामला नालंदा के हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में चण्डी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी विगहा गांव की है. जहां का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में पूजा के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं, यह कार्यक्रम नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुखिया शिव कुमार उर्फ टेकन यादव द्वारा किया गया था. साथ ही इस विडियो में नर्तकियों की उपस्थिति भी देखि जा सकती है.
वहीं अब इस मामले के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही नालंदा का एक और शादी समारोह का विडियो वायरल किया गया था जिसमें बार-बालाओं के अश्लील ठुमके लगाये गए थे. साथी ही कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई गयी थी. वहीं, इस तरह के मामले सामने आने के बावजूद प्रशासन किसी तरह का कदम नहीं उठा रही है उसे लेकर सवाल भी खड़े होने शुरू हो गए हैं.