सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी की परीक्षा आज,छात्रों के स्वागत को पटना तैयार

City Post Live

सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी की परीक्षा आज रविवार को सुबह सुबह होगी.पटना केंद्र को 23 जोन में बांटा गया है .परीक्षा में कुल 36277 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा दो पाली में आयोजित  होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी.

सिटी पोस्ट लाइव :यूपीएससी यानी :संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित , सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी की परीक्षा आज रविवार को सुबह सुबह होगी.पटना के 75 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. हर परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक रूम में जैमर लगाए गए हैं और निगरानी के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है.शनिवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना केंद्र को 23 जोन में बांटा गया है .परीक्षा में कुल 36277 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा दो पाली में आयोजित  होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी.

डीएम ने बताया कि  पुलिस अधीक्षक यातायात रविवार को पटना शहरी क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बड़ी वाहनों का प्रवेश बंद कर देने का निर्देश दिया गया है.परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर दो घंटे पहले ही परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सिटिंग अरेंजमेंट कर दिया जाएगा. परीक्षा समाप्ति के 5 मिनट पहले परीक्षा हॉल के सभी दरवाजे बंद कर दिए जाने चाहिए तथा परीक्षा समाप्ति के बाद सभी परीक्षार्थियों के एंसर पेपर का मिलान अटेंडेंस रजिस्टर से करने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी.

परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी, पुलिस पदाधिकारी, परीक्षा केंद्र के कर्मी और निरीक्षण में जाने वाले अन्य पदाधिकारी अपना मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे. आदेश का उल्लंघन करने पर मोबाइल को जब्त कर लिया जाएगा.आज के परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित इस संयुक्त बैठक में पटना के एसएसपी  मनु महाराज, पुलिस अधीक्षक यातायात पीएन मिश्रा, आयुक्त के सचिव कृत्यानन्द सिंह, पोस्टल सर्विसेज के निदेशक मनोज कुमार, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त चारों पर्यवेक्षक, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नामित पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था आशुतोष कुमार वर्मा, सभी केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक मजूद थे.

Share This Article