मुजफ्फरपुर में हिजाब हटवाने को लेकर हंगामा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर में हिजाब को लेकर बहुत हंगामा हुआ. मुजफ्फरपुर में भी हिजाब को लेकर एक नया बवाल शुरू हो गया है. शहर के प्रतिष्ठित महिला कॉलेज MDDM कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब को लेकर कॉलेज प्रशासन व प्रोफेसर पर बड़ा आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि शिक्षक ने उन्हें हिजाब हटाकर आने को कहा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें देशद्रोही बताते हुए पाकिस्तान चले जाने को कहा गया.यहाँ के प्रतिष्ठित MDDM महिला कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब को लेकर कॉलेज प्रशासन व प्रोफेसर पर बड़ा आरोप लगाया है.

छात्राओं का कहना है कि शिक्षक ने उन्हें हिजाब हटाकर आने को कहा . जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें देशद्रोही बताते हुए पाकिस्तान चले जाने को कहा गया. वहीं कॉलेज प्रशासन ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया है.रविवार के दिन इंटर के सेंटअप का एग्जाम चल रहा था, इस दौरान प्रोफेसर रवि भूषण ने कथित रूप से मुस्लिम छात्राओं से परीक्षा के दौरान हिजाब निकालने को कहा. दरअसल प्रोफेसर के मुताबिक, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उन्होंने हिजाब हटाकर परीक्षा देने को कहा था, लेकिन मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया और हंगामा करने लगी. इस घटना के कुछ देर के बाद ही आनन फानन में छात्राओं के अभिभावक भी कॉलेज में पहुंच गए और इसे लेकर हंगामा करने लगे. छात्राओं के अनुसार उन्हें देशद्रोही भी कहा गया और उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए भी कहा गया.

मिठनपुरा थाना की पुलिस कॉलेज पहुंची और मामले को शांत कराया. पूरे मामले को लेकर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनु प्रिया ने कहा कि ये सब माहौल खराब करने की एक साजिश है. कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है. सभी इंटर की छात्राएं थी. इनलोगों को मोबाइल और ब्लूटूथ हटाने को कहा गया था, लेकिन इन्होंने इसे अलग मुद्दा बना लिया और धर्म से जोड़कर विवाद करने लगी.उन्होंने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक बात है. इन छात्राओं का एटेंडेंस भी 75% से कम है. अब तो शिक्षा मंत्री और यूनिवर्सिटी का निर्देश है कि इतनी कम हाजिरी वाली छात्राओं को फाइनल एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. ये लोग बेवजह का दवाब बना रहे हैं,

Share This Article