पलामू में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़, भाजपा में कई नेता बने बागी

City Post Live
पलामू में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़, भाजपा में कई नेता बने बागी
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है। सभी प्रत्याशी नामांकन करने के पूर्व अपने कागजातों को दुरुस्त करवा रहे हैं। सोमवार को हुसैनाबाद विस से एनसीपी से कमलेश कुमार सिंह, राजद से संजय कुमार सिंह यादव, जदयू से आदित्य ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं डालटनगंज विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने नामांकन किया। नामांकन के पूर्व शिवाजी मैदान में एक सभा आयोजित की गई। डालटनगंज विधानसभा सीट पर शनिवार को जेवीएम से डॉ राहुल अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा से वर्तमान विधायक आलोक चौरसिया को प्रत्याशी घोषित किये जाने पर भाजपा के दो प्रमुख नेता जीप उपाध्यक्ष संजय सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वे बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं पांकी विस से शशिभूषण मेहता को प्रत्याशी बनाये जाने पर डॉ अमित प्रकाश उपाध्याय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
Share This Article