सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ राज्य सरकार ने अनलॉक लागू करने के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों को खुलने की छूट दी है जिसके बाद रेलवे से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन अब यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं राजधानी पटना से सटे दानापुर रेलमंडल के बिहटा के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन पर सोमवार की सुबह दैनिक यात्रियों ने 03262 बक्सर फतुहा पटना मेमो ट्रेन का वैक्यूम काट कर रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया जिसके कारण पटना हावड़ा दिल्ली में रूट तकरीबन 1.30 घंटे तक जाम रहा।
दरअसल यात्रियों की मांग थी कि अब सारे कार्यालय खुल चुके हैं जिसके बाद ट्रेन में यात्रियों की संख्या भी बढ़ चुकी है लेकिन सुबह में मात्र एक लोकल ट्रेन होने के कारण काफी संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं आए दिन सफर के दौरान ट्रेन से गिरकर लोगों की मौत भी हो रही है। वहीं सदिसोपुर स्टेशन के डाउन मेन लाइन पर 03262 मेमो ट्रेन को यात्रियों ने रोककर जमकर बवाल काटा और लोकल ट्रेनों में बढ़ोतरी को लेकर अपनी मांग रखी। वहीं वैक्यूम कटने के बाद और हंगामा की सूचना मिलने पर दानापुर जीआरपीएफ और बिहटा पुलिस स्टेशन पहुंची और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। वहीं रेलवे आरपीएफ के आश्वासन के बाद तकरीबन 1.30 घंटे के बाद रेल यातायात चालू हुई और ट्रेन को खोला गया। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। वहीं रेल रूट जाम होने के कारण कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।
वही यात्रा कर रहे उमंग बताते हैं कि वो आरा स्टेशन से पटना जाने के लिए 03262 मेमू ट्रेन में बैठे थे लेकिन काफी भीड़ होने के कारण और हंगामा देखते हुए उमंग सदिसोपुर स्टेशन पर उतर गए और अगले ट्रेन के इंतजार करने लगे। उनका कहना है कि अब धीरे-धीरे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है और रेल प्रशासन को चाहिए कि मेमो ट्रेन की संख्या भी बढ़ाए ताकि लोकल यात्रियों को आने-जाने में परेशानी ना हो।
वही सदिसोपुर स्टेशन इंचार्ज सौरभ कुणाल बताते हैं कि लोकल यात्रियों की मांग है कि लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि पटना आने जाने में कोई परेशानी ना हो। वही अपनी मांगों को लेकर दैनिक यात्रियों ने लोकल ट्रेन को रोककर हंगामा किया और अपनी मांग रखी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सदिसोपुर स्टेशन पर मात्र अभी एक सुबह में लोकल ट्रेन और शाम में वही लौटकर लोकल ट्रेन रुकती है पहले एक और मेल ट्रेन रुकती थी लेकिन उसका ठहराव रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है जिसके कारण लोकल यात्रियों में काफी परेशानी हो रही है हालांकि उन्होंने यात्रियों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि अब सारे कार्यालय और विभाग खुल चुके हैं और खासकर दैनिक यात्री लोकल ट्रेन से ही पटना जाया करते थे। हालांकि हंगामा के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं घटी है शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को उनकी मांगों को अधिकारियों तक बताया गया है।
पटना के बिहटा से निशाँत कुमार की रिपोर्ट