सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा इन दिनों अपनी यात्रा को लेकर बिहार के जिलों में पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे शेखपुरा पहुंचे जहां, के श्यामा सरोबर पार्क के समीप सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया. इस दौरान मीडिया के सामने उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी बात कही और इसके साथ ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बताया. जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि, जब देश के अंदर धर्म आधारित जनगणना हो सकती है तो जाति जनगणना में क्यों एतराज होना चाहिए?
इसके साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना को सही बताया. कहा कि, जातीय जनगणना कराना कही से गलत नहीं है. आधारित जनगणना से ही गरीबों का विकास हो सकेगा. राजनीतिक मापदंडों से हट कर जाति जनगणना के पक्ष में आने की जरूरत है. बता दें कि, इससे पहले जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा तह कि, अगर भारत सरकार जाति आधारित जनगणना के लिए तैयार है तो ठीक है नहीं तो हम बिहार में जातिगत जनगणना करवाएंगे.
वहीं, इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार हैं. कहा है कि पूरे भारत में कई चेहरे हैं लेकिन नीतीश कुमार को सबसे बेहतर बताया है. वहीं, बिहार यात्रा पर पहुंचे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पूरे जिले के गरीब गुरबा से मिलने का लक्ष्य है और सभी की बेहतर जानकारी भी ली गयी है. वहीं, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के बयान पर भी उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज के समय में किसी को डराया या धमकाया नहीं जा सकता. जो भी काफिला था उसमें लोगों के निस्वार्थ आने की बात कही है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट