उपेन्द्र कुशवाहा का नया दावं, नीतीश कु. को बड़ा भाई बता ठोका सीएम पद पर दावा
सिटी पोस्ट लाइव ( कनक कुमार ) : बिहार की राजनीति बहुत तेजी से बदल रही है. नीतीश कुमार को कभी पानी पी पीकर कोसने वाले केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा अब नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताने लगे हैं. इतना ही नहीं उनका तो यहाँ तक कहना है कि दोनों भाइयों के बीच के रिश्ते को समझ पाना किसी दूसरे के लिए संभव नहीं है. दोनों भाई एक दूसरे को बखूबी जानते और समझते. बुधवार को पटना में कुशवाहा ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के रिश्ते को कोई नहीं जानता. नीतीश कुमार मेरे बड़े भाई जैसे हैं. जितना मैं नीतीश कुमार को जानता हूं, उतना ही नीतीश कुमार भी मेरे बारे में जानते हैं.
कुशवाहा ने कहा कि हम दोनों के बीच के रिश्ते को लेकर लगाईं जा रही तमाम अटकलें गलत साबित होगीं. हमें एक दूसरे का दुश्मन समझने वाले धोखा खायेगें. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने ही मुख्यमंत्री बनाया है. नीतीश जी ने मुझसे खुद कहा कि अब 15 साल मुख्यमंत्री रहते हो गए अब वो खुद नहीं चाहते कि मुख्यमंत्री बनना .लेकिन मेरी इस बात का भी मीडिया ने गलत अर्थ लगाया. जाहिर है कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताने के साथ ही एक बार फिर से सीएम पद की दावेदारी ठोक दी है. कुशवाहा ने कहा कि मंच से नारा लगाने से कुछ नहीं होता. समय आने पर बिहार की जनता तय करेगी कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा. इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है और जनता के सुख-दुख में शामिल होना पड़ता है.
गौरतलब है कि अमित शाह और नीतीश कुमार के बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान कुशवाहा नाराज हैं. इस एलान के ठीक बाद अरवल में तेजस्वी यादव के साथ कुशवाहा की हुई मुलाकात ने सियासी गलियारे में तूफ़ान खड़ा कर दिया था.लेकिन मंगलवार को कुशवाहा ने एनडीए छोड़ने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया था.दरअसल, कुशवाहा को ये बखूबी पता है कि मुख्यमंत्री बनाना है तो बीजेपी के साथ ही रहना होगा क्योंकि आरजेडी में कभी एक नंबर की कुर्सी खाली नहीं होगी. वैसे भी बीजेपी के हाथ में कुशवाहा ही एक ऐसे हथियार हैं जिसकी बदौलत नीतीश कुमार को समय आने पर निबटाया जा सकता है.