सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को उनके ही संसदीय क्षेत्र काराकाट में विरोध का सामना करना पड़ा . ग्रामीणों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. मंत्री की गाडी को घेरकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. दरअसल, काराकाट के परसर गांव का मध्य विद्यालय का भवन काफी जर्जर है. जिसको लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगा चुके थे. लेकिन जब कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ, तो ग्रामीण को पता चला कि उनके स्थानीय सांसद आ रहे हैं.फिर क्या था कर दिया घेराव .
सांसद के आने की खबर के मिलते ही ग्रामीण काला झंडा लेकर सड़क पर उतर आए. बाद में खुद उपेंद्र कुशवाहा ने विरोध कर रहे लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी. स्थानीय सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय के जर्जर हालत होने की सूचना किसी ने अभी तक उन्हें नहीं दी थी. जल्द ही जर्जर विद्यालय का भवन ठीक कर दिया जाएगा. मंत्री के आश्वासन के बाद लोग मान गए. तब जाकर उपेंद्र कुशवाहा वहां से निकल पाए. हालांकि इस दौरान मंत्री जी थोड़ी देर के लिए असहज दिखे.
गौरतलब है कि मोदी सरकार में मंत्री और एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद उपेंद्र कुशवाहा हमेशा सरकार के खिलाफ बोलकर मुसीबतें खड़ी करते रहे हैं. अब तो वो एनडीए की खिचडी के मुकाबले के लिए खीर भी पकाने लगे हैं.उनको लेकर तरह तरह की चर्चा सियासी गलियारे में चल रही है.महागठबंधन की तरफ से उन्हें लगातार न्यौता दिया जा रहा है.