उपेन्द्र कुशवाहा का नया बयान-मंडल कमीशन की सिफारिश होगा लोकसभा चुनाव में मुद्दा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जैसे जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है नेताओं को दलितों –पिछड़ों की चिंता सताने लगी है. नेता इनकी चिंता में दुबले होते जा रहे हैं. एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से मंडल कमीशन की सिफारिश चुनावी मुद्दा बनेगा. लोकसभा चुनाव में एनडीए भी अपने मेनिफेस्टो में इसे शामिल करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दल को इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र में शामिल करना चाहिये. क्योंकि यह एक समाजिक मामला है, और कोई भी समाजिक मामले को हर दल अपनाती है.

केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि खासकर उच्च न्यायिक क्षेत्र में समाज के हर वर्ग के लोगों की प्रतिभागिता सुनिश्चित हो. इसका भी ध्यान सभी पार्टी अपने चुनावी घोषणापत्र में रखेंगे.गौरतलब है कि हाल ही में उपेन्द्र कुशवाहा ने पोलिटिकल खीर का फार्मूला देकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी थी.उन्होंने यदुवंशी के दुःख में कुशवंशी की खीर पकाने का फार्मूला देकर बीजेपी के मुंह का स्वाद बिगाड़ दिया था वहीं महागठबंधन के नेताओं का लार टपका दिया था. उपेन्द्र कुशवाहा सरकार के मंत्री हैं लेकिन केंद्र से लेकर बिहार सरकार की हमेशा खिंचाई करते नजर आते हैं. अभी सीटों के बटवारे के बीजेपी के फोर्मुले से वो उखड़े हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने के लिए लगातार दबाव बनाने की कोशिश में जुटे हैं.

Share This Article