शिक्षा को लेकर अपनी लड़ाई और तेज करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा,8 और 9 दिसम्बर को करेंगे उपवास

City Post Live - Desk

शिक्षा को लेकर अपनी लड़ाई और तेज करेंगे उपेन्द्र कुशवाहा, 8 और 9 दिसम्बर को करेंगे उपवास

सिटी पोस्ट लाइव : एनडीए में बने रहने के लिए बीजेपी के सामने शिक्षा सुधार की शर्त रखने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा को लेकर बिहार में अपनी लड़ाई को और तेज करने जा रहे हैं. महीनों से शिक्षा सुधार के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले उपेन्द्र कुशवाहा अब और आक्रामक अंदाज में अपनी इस लड़ाई को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.

 

 

 

पटना में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने एलान किया कि वे सेंट्रल स्कूल की जमीन को लेकर 8 एवं 9 दिसम्बर को औरंगाबाद के देवकुंड और नवादा में उपवास करेंगे.  उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी शर्त को फिर से दुहराते हुए कहा कि अगर शिक्षा सुधार की मेरी मांग को सार्वजनिक रूप से मांग लिया जाता है तो मैं सबकुछ भूलने के लिए तैयार हूं. उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के विद्यालयों की समस्या को लेकर भी सवाल खड़ा किया. आज की प्रेस काॅन्फ्रेंस में भी उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधना नहीं भूले.

 

 

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति सुधरनी चाहिए क्योंकि सवाल लालू यादव से न हीं पूछे जाएंगे बल्कि सीएम नीतीश कुमार से हीं पूछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार शिक्षा सुधार को लेकर उनकी 25 सूत्री मांगों को मान लेते हैं तो वे सबकुछ भूलने को तैयार हैं. आपको बता दें कि पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने सीट शेयरिंग पर किसी भी बातचीत के लिए के लिए बीजेपी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था. अल्टीमेटम खत्म हुआ तो उपेन्द्र कुशवाहा ने नया सियासी दांव चल दिया और एनडीए में बने रहने के लिए नयी शर्त रख दी. उपेन्द्र कुशवाहा ने तब कहा कि अगर बीजेपी बिहार सरकार से शिक्षा सुधार को लेकर उनकी 25 सूत्री मांगों को मनवा देती है तो वे एनडीए में बने रहेंगे.

 

यह भी पढ़ें – राजगीर में बना पहला पुलिस अकैडमी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे उद्घाटन

Share This Article