उपेन्द्र कुशवाहा ने हार मान ली है, बोले-‘महागठबंधन को हार पर आत्म मंथन करना चाहिए’
सिटी पोस्ट लाइवः वोटों की गिनती लगातार जारी है और रूझान अब नतीजों में बदलते दिखायी दे रहे हैं। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के लिए खबर अच्छी नहीं है क्योंकि वे काराकाट और उजियारपुर दोनों सीटों से पिछड़ गये हैं। दोनों सीटों पर उनकी हार तय है। हांलाकि तस्वीर साफ होने में थोड़ा वक्त लगेगा। कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि जनता का निर्णय सर आंखों पर। कुशवाहा ने कहा कि ये समय महागठबंधन के लिए आरोप लगाने के बजाए आत्म मंथन करने का है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यह जीत किसी उम्मीदवार या राज्य सरकार में सत्तासीन नेताओं का नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनता के नब्ज को विपक्ष के नेताओं द्वारा सही से नहीं समझ पाने का नतीजा है। आपको बता दें कि रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर दोनों सीटों से चुनाव लड़े थे। काराकाट में उनका मुकाबला जेडीयू के महाबली सिंह से था जबकि उजियारपुर में उनका मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय से था। दोनों मुकाबला वे हार गये हैं और कहा जा सकता है कि बिहार में रालोसपा का सूपड़ा साफ हो गया है क्योंकि उनकी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार भी जीतते नजर नहीं आ रहे।