आमरण अनशन के चौथे दिन बिगड़ी उपेन्द्र कुशवाहा की तबियत, पीएमसीएच ले जाए गये
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशन के चैथे दिन उनकी तबियत आज अचानक बिगड़ गयी है। उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया है। बिहार में दो केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठे हैं जबकि राज्य सरकार ने साफ कहा है कि विद्यालय खोलने के लिए सरकार जमीन नहीं देगी, केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन चाहे तो अपनी जमीन पर विद्यालय खोल ले।
रालोसपा कार्यकर्ताओं ने आज शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के घर के बाहर हंगामा भी किया था और उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी। बहरहाल अनशन पर बैठे उपेन्द्र कुशवाहा को पीएमसीएच ले जाया गया है। राज्य सरकार के दो टूक जवाब के बावजूद वे अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि केन्द्रीय विद्यालय के लिए मैंने अपनी जान दांव पर लगायी है और जब तक राज्य सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती मैं अनशन पर बैठा रहूंगा।