सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष इन दिनों राजनीति में काफी सक्रिय रह रहे हैं. जदयू के परिषद की बैठक में उन्होंने नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने का प्रस्ताव लाया, जिसके बाद से भारी बवाल मचा हुआ है. अब तक इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच उपेन्द्र कुशवाहा भाजपा पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, बीजेपी के अंदर हर मुद्दे पर अलग-अलग बयान होता है.
बता दें कि, उपेन्द्र कुशवाहा ने यह बयान जातीय जनगणना का हवाला देते हुए दिया था. इस दौरान उन्होंने एससी/एसटी को लेकर भी अपना बयान दिया. कहा कि, अगर कोई एससी/एसटी वर्ग का व्यक्ति धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम समाज में जाता है तो उसको वहां भी आरक्षण मिलना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के उस बयान को सही भी बताया है, जिसमें राशिद अल्वी यह कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना बेहद जरूरी है क्योंकि जातिगत गणना से मुस्लिम समाज को भी काफी फायदा होगा.
उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए आज कहा कि, कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी सही कह रहे हैं देश में जातिगत जनगणना होना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर कोई एससी/एसटी वर्ग का व्यक्ति धर्म परिवर्तन करके किसी दूसरे समाज में जाता है चाहे वह मुस्लिम समाज क्यों न हो उसको वहां भी आरक्षण मिलना चाहिए. बात दें कि, नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को लेकर भी बड़ा बयान दिया था.