“समझाओ समझाओ देश बचाओ” यात्रा के तहत अब गया पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
सिटी पोस्ट लाइव : “समझो समझो देश बचाओ” यात्रा को सफल बनाने के लिए उपेन्द्र कुशवाहा पूरे बिहार का भ्रमण कर रहे हैं. पश्चिम चंपारण से शुरू हुई ये यात्रा गया के आजाद पार्क पहुंची है. देर शाम इस यात्रा को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपेन्द्र कुशवाहा पहुंचे. लोगों को संबोधित करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सीएए, एनआरसी का मुद्दा है. इस मुद्दे पर बीजेपी के लोग देश की जनता को बरगलाने की कोशिश में है. देश के लोग इनके बहकावे में आ गए तो सबसे ज्यादा गरीबों का नुकसान होगा, चाहे किसी समुदाय का नागरिक क्यों न हो.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि दलित, पिछड़ा अति पिछड़ा भाई जिसके पास कोई प्रमाण नहीं होगा, उनसे नागरिकता का प्रमाण का कागज, स्कूल, कॉलेज का मांगा जाएगा. जो लोग स्कूल कॉलेज कभी गये ही नहीं वो कहा से देंगे. सबसे अधिक नुकसान गरीब का होगा. मैं लोगों तक जाकर यही बता रहा हूं कि मामला क्या है. पहले आप अच्छे से समझिए और दूसरों को समझाएं. अपने हक के लिए लड़े यही मेरा मकसद है. इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे सीए, एनआरसी समझा देंगे तो मैं पार्टी का झंडा लेकर चलूंगा.