उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बिहार भ्रमण के छठे चरण के कार्यक्रम की हुई घोषणा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा जी द्वारा बिहार भ्रमण के छठे चरण के कार्यक्रम तय हो गए हैं। छठे चरण में 1 सितंबर को सारण, 2 सितंबर को सिवान, 3 सितंबर को गोपालगंज, 4 सितंबर को वैशाली, 7 सितंबर को समस्तीपुर, 8 सितंबर को बेगूसराय, 11 सितंबर को खगड़िया, 12 सितंबर को कटिहार, 13 सितंबर को पूर्णिया, 14 सितंबर को सहरसा एवं मधेपुरा, 15 सितंबर को सुपौल एवं 16 सितंबर को दरभंगा में कार्यक्रम तय हुआ है।

इस दौरान कोरोना, बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम जनों को राहत पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका सुनिश्चित करने पर भी विमर्श होगा।

दौरा में विभिन्न जिलों में निम्नलिखित गतिविधियां शामिल होंगी।

1. कोरोना या अन्य कारण से हताहत हुए(यदि हो तो) पार्टी के साथियों के परिजनों से मुलाकात।
2. किसी दलित टोला में वैक्सीन सेंटर का दौरा।
3.बाढग्रस्त किसी स्पॉट का मुआयना।
4.पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चाय पर मुलाकात।
5.किसी गरीब, दलित, अति पिछड़ा,अल्पसंख्यक कार्यकर्ता के यहां भुजा /चाय।
6.पार्टी की सदस्यता ।
7.प्रत्येक दिन सुबह 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व के चरण के दौरे के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है और पार्टी और मजबूत हुई है। उपेंद्र कुशवाहा  ने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास आज भी नीतीश कुमार के ऊपर उसी तरह से है और जहां भी थोड़ी बहुत कमियां है उन्हें ससमय दूर भी किया जाएगा।

Share This Article