उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू में विलय का किया ऐलान, कहा- जनादेश का किया सम्मान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: रालोसपा के जेडीयू में विलय की घोषणा उपेन्द्र कुशवाहा ने कर दी है. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ जाने की औपचारिक घोषणा कर दी है. वहीं उन्होंने कहा कि, बिहार का जो जनादेश था उसी का उपेन्द्र कुशवाहा ने सम्मान किया है. कहा कि, बिहार विधानसभा के दौरान ही जनता ने दोनों को एक साथ होने का संदेश दिया था जिसके बाद आज दोनों पार्टियों का विलय हो गया है.

दरअसल, आज उपेंद्र कुशवाहा ने विलय से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया. जिसके दौरान उन्होंने कहा कहा कि, हमारे पास सामाजिक और राजनीतिक संघर्ष के लिए इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस कदम से ना केवल हमारा संघर्ष मजबूत होगा बल्कि बिहार की राजनीति में हम और ज्यादा सशक्त बनेंगे.

रालोसपा के नेता उपेंद्र कुशवाहा की आज 8 साल बाद अपने पुराने घर में वापसी हुई है. वे अब तक दो बार JDU छोड़ चुके हैं. वहीं इक बार फिर से वे जेडीयू में शामिल हो गए हैं और जदयू को उम्‍मीद है कि उपेंद्र के साथ आने से पार्टी का लवकुश (कुर्मी-कुशवाहा) समीकरण फिर से मजबूत होगा.

Share This Article