UP ELECTION SURVEY : Cvoter के सर्वे ने बताया जनता का मूड

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश में चुनाव से ठीक बीजेपी में मची भगदड़ से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले 4 दिनों में तीन मंत्री समेत एक दर्जन से अधिक विधायकों के पार्टी छोड़ देने से बीजेपी की चुनौती बढ़ गई है. शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के अलावा कई विधायकों ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इस बड़े दलबदल से सवाल उठ रहे हैं कि क्या इससे योगी सरकार के खिलाफ माहौल बन रहा है?

सीवोटर ने बीजेपी में मची इस भगदड़ को को लेकर ताजा सर्वे किया है. सर्वे में लोगों से सवाल किया गया- क्या मंत्रियों के इस्तीफे से योगी सरकार के खिलाफ संदेश गया? 51 फीसदी लोगों ने जबाब ‘ना’ में दिया और 42 फीसदी लोगों ने कहा हां . 7 फीसदी ने कहा कि वह इसका साफ जवाब नहीं दे सकते हैं. सी वोटर ने एक और सवाल लोगों से पूछा कि दलबदलू नेताओं के बारे में उनकी राय क्या है? 63 फीसदी लोगों ने इन नेताओं को मौकापरस्त बताया तो 21 फीसदी ने कहा कि ये उपेक्षित हैं. 16 फीसदी ने ‘पता नहीं’ जवाब दिया.

सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया कि क्या बीजेपी छोड़कर आ रहे नेताओं से अखिलेश यादव को फायदा होगा? 48 फीसदी लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी को इस दलबदल से कोई फायदा नहीं होने जा रहा . 36 फीसदी लोगों ने कहा कि अखिलेश को फायदा होगा, जबकि 16 फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं’ जवाब दिया.इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं है कि आज की तारीख में योगी अखिलेश यादव पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं लेकिन ये भी सच्चाई है कि उनकी पार्टी में मची भगदड़ से अखिलेश यादव को फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

Share This Article