यूपी विधानसभा चुनाव : जदयू ने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की, BJP का आया रिएक्शन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के पहले बीजेपी और जेडीयू गठबंधन आमने सामने हैं. बीजेपी के साथ चुनावी समझौता फेल होने के बाद  जदयू द्वारा 26 सीटों की घोषणा की गई. वहीं आज जदयू ने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जदयू के सूची जारी करने पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी रिएक्शन दिया है।  जदयू के धोखे में रखने के आरोप पर कहा कि हर दल से हर प्रदेश में गठबंधन हो यह आवश्यक नहीं है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर गठबंधन सभी राज्यों में लागू हो। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बिहार में हम साथ हैं तो उत्तर प्रदेश या फिर दूसरे राज्यों में भी हमारा गठबंधन हो।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर प्रदेश में पार्टी की अपनी ईकाई है। हर प्रदेश में स्वयं तय होता है कि किनके साथ गठबंधन करना है या नहीं करना है। उस प्रदेश की ईकाई और राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर फैसला  करती है। उन्होंने कहा कि  हर दल से हर प्रदेश में गठबंधन हो, यह न पहले कभी हुआ है न भवष्यि में ऐसा होगा।

बता दें जदयू की सूची में रोहनिया से सुशील कश्यप, गोसाईगंज से मनोज वर्मा, मड़िहान से अरविंद पटेल, धोरवाल से अनीता कौल, बागरमऊ से राबिया बेगम और प्रतापपुर से नीरज सिंह पटेल उम्मीदवार बनाए गए हैं।  इसी तरह करछना से अजीत प्रताप सिंह, बलिया से रामेश चंद्र उपाध्याय, भिंगा से राजेश कुमार शुक्ला, राबर्ट्सगंज से अतुल प्रताप पटेल, सोहरतगढ़ से ओमप्रकाश गुप्ता, मड़ियाहू से सुशील कुमार पटेल, चुनार से संजय सिंह पटेल, महरौनी से कैलाश नारायण, भाटपार रानी से राम आश्रय राजभर, भोगनीपुर से सतीश सचान, रानीगंज से संजय राज पटेल, जगदीशपुर से दिनेश कुमार, विलासपुर से जगदीश शरण पटेल और कैंट से अशीष सक्सेना शामिल हैं।

Share This Article