बेमौसम बारिश बनी किसानों के लिए बड़ी मुसीबत, गेहूं की फसल को नुकसान
सिटी पोस्ट लाइव : बेमौसम बारिश इस समय मुसीबत बन सकती है। बीते 24 घंटों में कई राज्यों में आंधी व बारिश देखी गई। आगे का अनुमान है कि अभी यह समस्या बनी रहेगी। बेमौसम हुई इस बारिश से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. मौसम के जानकार कहते हैं कि आने वाले 498 घंटों में कई राज्यों में बारिश की संभावना है। यह बारिश फसलों के लिए ठीक नहीं है, साथ ही सेहत के लिए भी तकलीफ बन सकती है।
रविवार को राजधानी समेत कई इलाकों में तेज हवा से के साथ हुई हल्की बारिश ने मौसम के मिजाज को खुशनुमा बना दिया ।हालांकि मौसम विभाग ने जो नया अलर्ट जारी किया है उसमें सोमवार और मंगलवार को तेज आंधी के साथ कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है ।इतना ही नहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
20 अप्रैल तक पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 22 अप्रैल से बारिश में कुछ कमी आएगी। हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी। इस समय उत्तर भारत के पहाड़ों पर जमकर बारिश हो रही है। गर्मी के मौसम में यह बारिश अव्यवस्था पैदा करने वाली है। संभावना के ही अनुसार पिछले 3 दिनों से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड समेत तमाम इलाकों में बारिश हुई है।