बोधगया में बच्चों के साथ हुए अप्राकृतिक यौनचार मामले में केस दर्ज,एक गिरफ्तार

City Post Live - Desk

बोधगया में बच्चों के साथ हुए अप्राकृतिक यौनचार मामले में केस दर्ज

 सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बोधगया के मस्तपुरा में स्थित प्रज्ना ज्योति बुद्धिस्ट नोविस स्कूल एंड मेडिटेशन सेंटर के संचालक भन्ते सुजॉय उर्फ संघप्रिय भन्ते के द्वारा, संस्था में पढ़ने के लिए आए बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामला पोक्सो एक्ट के तहत गया के विष्णुपद थाने में दर्ज किया गया है.

 

गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि, – “पूछताछ के दौरान पीड़ित बच्चों ने जो बयान दिया है वो काफी चौंकाने वाले और चिंताजनक हैं.” पुलिस ने इस मामले में सेंटर के संचालक एक बौद्ध भिक्षु को भी गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि बोधगया के मस्तपुरा स्थित प्रज्ना ज्योति बुद्धिस्ट नोविस स्कूल एंड मेडिटेशन सेंटर के संचालक भंते सुजॉय उर्फ संघप्रिय भंते के द्वारा संस्था में पढ़ने के लिए आए बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया था. जिसके बाद  बच्चों ने किसी प्रकार इसकी शिकायत अपने परिजनों को क.  जानकारी मिलते ही उनके परिजन गया पहुंचे. यहां आकर जब उन्होंने मामले की जानकारी लेनी चाही तो आरोपी भिक्षु के द्वारा सभी 15 पीड़ित बच्चों को संस्था से बाहर निकाल दिया गया. इतना ही नहीं संस्था से निकालते वक्त बच्चों को कपड़े भी नहीं दिए गए.

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बोधगया थाना की पुलिस ने आरोपी भन्ते को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि- “अभी बच्चों को असम भवन में रखा गया है. मेडिकल के लिये सिविल सर्जन से डॉक्टरों की एक टीम का गठन करने का भी अनुरोध किया गया है साथ ही पीड़ित बच्चों की काउंसलिंग भी की जा रही है.”उन्होंने बताया कि-“पीड़ित बच्चों का मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान भी लिया जायेगा. पुलिस के मुताबिक यौन उत्पीड़न का शिकार हुए अधिकांश बच्चे असम के जबकि कुछ त्रिपुरा के हैं.

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

 

Share This Article