सिटी पोस्ट लाइव : कैमूर जिले के भभुआ के थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शुभम और स्नेहा की रविवार को धूमधाम से शादी हुई। परिजनों की सहमति से शुभम ने स्नेहा के मांग में सिंदूर डाला और सात फेरे लिए। शादी की चर्चा पूरे शहर में इसलिए भी है, क्योंकि प्रेमी-युगल की शादी करवाने में पुलिस वालों ने खूब साथ दिया। लड़के के परिजनों को मनाने से लेकर शादी में बाराती भी पुलिस वाले ही बने। अब दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार वाले भी शादी से खुश हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार दूल्हा शुभम जो भभुआ के बेहतरी गाँव के रहने वाला विगत 6 माह से भभुआ रहने वाली स्नेहा से प्रेम करता था दोनों युगल कोर्ट मैरेज भी कर लिए थे लेकिन दोनों के घर वालों को शादी को मंजूर नहीं थी, जिसके बाद लड़की पक्ष ने थाने में आवेदन दिया था उसके बाद पुलिस ने लड़के लड़की के साथ परिजनों को बुलाकर थाने परिसर स्थित शिव मंदिर में शादी कर दिया।अब दुल्हा और दुल्हन के परिजन राजी है।
सुधांशू शेखर महिला थानाध्यक्ष कैमुर ने बताया कि दोनों का 6 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। भभुआ के बतरी गांव का रहने वाला शुभम का स्नेहा के साथ प्रेम-संबंध था। घरवाले मान नहीं रहे थे इसलिए वह महिला थाना पहुंचे थे। हालांकि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद भी परिजन उनके इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे। कोर्ट मैरिज के बाद लड़की पक्ष वाले ने थाने में आवेदन दिया था। इसके बाद हमने लड़के वालों के परिजन को थाने में बुलाकर समझाया और शादी के लिए तैयार किया।
विकाश चन्दन की रिपोर्ट