केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को सता रहा है जान जाने का डर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) को अपनी हत्या की आशंका जाता रही है.अश्वनी चौबे इस कदर डरे सहमे हैं कि फूट फूट कर रोने लगे.उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उनकी कभी हत्या हो सकती है. पटना स्थित बिहार बीजेपी (Bihar BJP) कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पोषित गुंडे उनकी हत्या करवा सकते हैं.

 

प्रेस कॉन्फ्रेस में फूट फूटकर रोते हुए केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को कहा कि मैं दुखी मन से आप लोगों के बीच बैठा हूं. सत्ता पोषित गुंडों के द्वारा मेरी हत्या की साजिश की गई.  बक्सर के सांसद ने कहा कि हमारे साथ काफिले में चल रही गाड़ी पलट गई. इसमें कई लोग घायल हुए. मैं बाल बाल बच गया हूं.केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, पुलिस के सामने कट्टा लेकर हमलवार भाग रहे थे, पुलिस मौन थी. मुझ पर हमला करनेवालों को पुलिस ने तुरंत छोड़ दिया. 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा और एक दबंग व्यक्ति के कहने पर पुलिस ने छोड़ दिया.

 

पूरे घटना की न्यायिक जांच हो. किसानों को बदनाम करने का साजिश किया गया. हंगामा और आगजनी करनेवाले किसान नहीं थे.अश्विनी चौबे ने कहा, बक्सर में किसानों पर अत्याचार और रामचरितमानस का अपमान किया जा रहा है. बिहार में सरकार के द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मैं सभी घटनाक्रम के खिलाफ 24 घंटे उपवास पर बैठा था. राम चरितमानस का मैं पाठ कर रहा था. उस समय कुछ आसाजिक तत्वों ने हमला किया. मेरे साथ मौजूद पुलिस के जवानों ने मुझे बचाया.अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार कायर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर हमला बोलते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि वे चंपारण से अपनी यात्रा शुरू करते हैं. इसलिए मैं भी चंपारण के भितिहरवा में मौन उपवास व धरना करूंगा. जहां जहां नीतीश कुमार गए हैं वहां मैं बैठ कर मौन उपवास व धरना दूंगा.

Share This Article