सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के भावी उद्यमियों के लिए एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चार श्रेणियों में ऋण दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है.अधिकतम दस लाख रुपये के प्रोजेक्ट की इस पूरी योजना में पांच लाख की सब्सिडी मिलेगी औैर पांच लाख का ऋण बैंक से काफी आसान ब्याज व शर्तों पर मिलेगा.गौरतलब है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत चार-चार हजार लोगों का चयन किया गया है. किस्तों में इनकी ट्रेनिंग जिलास्तर पर चल रही है.
जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से ट्रेनिंग के बाद चयनित अभ्यर्थी का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी और स्थल निरीक्षण के बाद रिपोर्ट मुख्यालय आएगी. मुख्यालय स्तर पर इन्हें ऋण की पहली किस्त उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभार्थियों की ट्रेनिंग उनके जिले में ही हो रही है. जिला उद्योग कार्यालय से जुड़े अधिकारी उन्हें, खाता-बही, जीएसटी खाता संचालन, श्रम कानून, क्रेडिट-डेबिट, बुक कीपिंग से जुड़े मामले की ट्रेनिंग दे रहे हैं.किस तरह के उद्योग का स्कोप है और उस क्षेत्र में किस तरह की प्रतिस्पद्र्धा है, इससे उन्हें अवगत कराया जा रहा है. जिला उद्योग कार्यालय लाभार्थी को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में मदद कर रहा है. जिला उद्योग कार्यालय में ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा होना है और वहां से इसे उद्योग विभाग आना है.
उद्योग विभाग अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के अनुसार योजना के तहत हम हर हाल में वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही ऋण उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा. जिनकी ट्रेनिंग पहले शुरू हुई है उनकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट अब मिलनी शुरू होगी. मार्च के पहले पखवाड़े तक हम लाभार्थियों को सिलसिलेवार ढंग से ऋण उपलब्ध कराने का काम शुरू हो जाएगा.नए वितीय वर्ष में नये सैकड़ों उद्द्मियों को अपना कारोबार शुरू करने का मौका मिलेगा.