बिहार मे फिर भ्रस्टाचार के भेट चढ़ा निर्माणाधीन पुल,5 मजदूर हुए घायल।

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव- कटिहार के बरारी प्रखंड के पश्चिमी बारी नगर पंचायत एवं समेली प्रखंड के डूमर पंचायत के सीमा क्षेत्र के बकिया नया टोला वार्ड-12 पास बन रहे मुख्यमंत्री योजना से बने रहे निर्माणाधीन आरसीसी पुल अचानक गिर जाने से दर्जनों मजदूर घायल हो गए हैं।आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल मजदूरों को मलबा से बाहर निकालकर समेली पीएचसी भेजा गया जहाँ की बेहतर इलाज हेतु सभी मजदूरों को पूर्णिया भेज दिया गया हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना हैं कि पुल का सेंट्रिग का कार्य कर पुल ढलाई का कार्य चल रहा था अचानक शाम करीब 5 बजे अचानक पुल भरभरा कर गिर गया जिससे की ढलाई कर रहे क़ई मजदूर पुल के सरिया के साथ नीचे दब गए,हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मजदूरों को सरिया ढलाई सीमेंट के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालकर उपचार के लिए समेली अस्पताल भेज दिया गया।स्थानीय लोगो ने सवेदको द्वारा पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है ,2 करोड़ 63 लाख की लागत से बन रही यह पुल समेली को दडूम्मर से जोड़ता ,फिलहाल मौके पे प्रशासन की टीम मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है|

ये कोई पहला ममला नही है जब पुल का उद्घाटन होने से पहले ही निर्माणाधीन पुल टूट कर ध्वस्त हो गया हो,भ्रस्ताचार का किरा सब कुछ खाता जा रहा है| आम जनता के टैक्स का पैसा भ्रष्ट अधिकारी मर ले जा रहे ओर इन्ही भ्रष्ट अधिकारी को कारण जनता परेशान है |

Share This Article