सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा में एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है. कोपा थाना क्षेत्र के नवका बाजार के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार पति-पत्नी को धक्का मार दिया, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई. भागने के चक्कर में टेकनीवास के पास एक युवक को भी बोलेरो ने कुचल दिया. घटना के बाद बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर में छपरा सदर अस्पताल पहुंचा दिया है.
तीनों शवों का छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हो गया है. मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के अशहनी गांव निवासी के रूप में हुई हैं. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी अपने गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर भगवान बाजार अपने आवास पर आ रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी.पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पति-पत्नी को रौंदकर भागने के क्रम में इसी गाड़ी ने टिकनीवास के पास एक और युवक को भी कुचल दिया. मृतक युवक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी विवेक सिंह के रूप में की गई है. सड़क हादसे की इस घटना के बाद काफी देर तक लोगों ने सड़क भी जाम किया हालांकि बाद में पुलिस ने समझा कर जाम को हटवा दिया.