सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में सड़क दुर्घटनाएं आज कल काफी बढ़ गयी है. इसी क्रम में खबर दानापुर से सामने आई है जहां, एक बेलगाम कार की चपेट में 6 लोग आ गए. इस घटना में 2 की मौत हो गयी है तो वहीं, अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के पकरंदा चौक के पास की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, पटना से आ रही एव्क अनियंत्रित कार ने सड़क के किनारे चा रहे 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
इसके बाद कार सवार हड़बड़ाहट में कार लेकर फरार होने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान कार गड्ढे में जाकर पलट गयी. वहीं, उस कार में 3 लोग सवार थे. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां, 2 लोगों को डॉक्टर से मृत घोषित कर दिया तो वहीं, अन्य घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफ़र कर दिया है. साथ सभी घायलों और मृतकों की पहचान भी पुलिस द्वारा कर ली गयी है.
बता दें कि, इससे पहले मोतिहारी जिले से भी भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी. अखबार लदी कमांडर जीप मोतिहारी की ओर आ रही थी. इस दौरान दूसरी ओर से आ रही गाड़ी ने जीप में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद जीप में सवार 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. साथ ही सभी मृतकों की पहचान भी कर ली गयी है.