1 दिसम्बर को उद्धव ठाकरे लेगें CM पद की शपथ, अमित शाह और मोदी को भी भेंजा न्यौता.
सिटी पोस्ट लाइव ; सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 घंटे प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कर सदन के अंदर बहुमत साबित करने के आदेश के बाद अजीत पवार ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया.अजीत पवार के इस्तीफा देने के साथ ही ये साफ़ हो गया कि अब बीजेपी हथियार डाल देगी. ऐसा ही हुआ.कुछ देर बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया.फडणवीस के बहुमत साबित करने से पहले इस्तीफ़ा देने के बाद उद्धव ठाकरे को नेता चुन लिया गया है.अब उद्धव ठाकरे 1 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें.
तीनों दल के नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ी है. उद्धव के मुताबिक 30 साल की दोस्ती के बाद भी बीजेपी ने उन पर भरोसा नहीं किया. लेकिन वे जिन लोगों का सामना करते रहे, उन लोगों ने उन पर भरोसा किया है. हालांकि उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा है, ‘बड़े भाई से मिलने दिल्ली जाऊंगा.’
शिव सेना नेता संजय राउत सेा जब पूछा गया है कि क्या उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित किया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘हम लोग सबको आमंत्रित कर रहे हैं, हम अमित शाह जी को भी आमंत्रित करेंगे.’उद्धव ठाकरे ने तीनों दल का नेता चुने जाने के बाद कहा, “मैं देवेंद्र फडणवीस के सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं. मुझे किसी चीज़ का डर नहीं है. झूठ हमारे हिंदुत्व का हिस्सा नहीं है.मैं ने सपने में भी नहीं सोचा था कि राज्य का नेतृत्व करूंगा. मैं सोनिया गांधी और अन्य नेताओं को धन्यवाद देता हूं.”
उद्धव ठाकरे ने तीनों दल का नेता चुने जाने के बाद कहा कि ये सरकार नहीं, ये हमारा परिवार है.एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि तीनों दल के गठबंधन के तीन प्रतिनिधि मंगलवार को राज्यपाल से मिलेंगे. एक दिसंबर को सरकार मुबंई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण लेगी.