सिटीपोस्टलाईव-उदयपुर उमरड़ा स्थित अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज द्वारा संचालित दो हॉस्टल में फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से कई छात्रों की हालत खराब बताई जा रही है..हालांकि उमरड़ा स्थित अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज प्रबंधन इस घटना की लीपापोती में लगी है…
जानकारी के अनुसार उमरड़ा स्थित अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज कॉलेज द्वारा संचालित उमरड़ा में दो हॉस्टल है.. जिनमें लगभग 700 से 800 छात्र रहते है। रविवार रात को खाने खाने के बाद आज प्रात: फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के चलते कई छात्र उल्टी दस्त के शिकार हो गए।वही जैसे-जैसे बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया..वैसे-वैसे हॉस्टल में बीमार बच्चों की संख्यां में इजाफा होता गया।
छात्रों के अनुसार आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है। उल्लेखनीय है कि इस इंस्टीट्यूट में देशभर के बच्चे बेहतर शिक्षा के लिए पढ़ने आते है। वही इस घटना से नाराज छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की…साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों के बयान दर्ज कराए गए है।
हालांकि इस मामले ने कही ना कही कॉलेज प्रबंधन पर कई गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए है…अब देखना यह होगा कि आख़िर सैकड़ो छात्रों का गुनहगार मेस इंचार्ज के खिलाफ प्रशासन कब तक कारवाई करती है…