सिटी पोस्ट लाइव : खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के छोटी भरना गांव के शैलेश मंडल दादा और पोती खड़े थे तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल ले दो वर्षीय बच्ची को ठोकर मार देने से घायल हो गई कोई उपचार के दौरान मौत। परिजनों के आनन -फानन में परिजनों ने बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। मोटरसाइकिल चालक की पहचान बड़ी भरना गांव के वार्ड नंबर एक लालो कुमार के रूप में पहचान हुई, वही छोटी भरना गांव के वार्ड नंबर 2 आरुषि कुमारी के रूप में पहचान हुए।
यह घटना बीते सोमवार को करीब 8 बजे हुई। मोटरसाइकिल सवार युवक का दाहिन पैर में चोटे लगी एवं बाया हाथ टूट गया। वही दोनों घायल मरीज को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया। वही डॉक्टरों के द्वारा बताया जाता है कि 2 वर्षीय आरूषी कुमारी का हालत नाजुक देखते हुये डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगडिया रेफर कर दिया। हालत को नाजुक देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया वही सोमवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई । इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले दर्ज करने की गुहार लगाया।
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट