पटना के नौबतपुर में दो साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया गया सील

City Post Live - Desk

पटना के नौबतपुर में दो साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया गया सील

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहां कोरोना वैश्विक महामारी से पूरे देश में दिन व दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वही बिहार की राजधानी पटना में भी मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है. वही पटना के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी इस बीमारी ने अपना पैर पसारने लगा है. सोमवार को जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र के एक गाँव मे दो साल का बच्चा कोरोना पोस्टिव पाया गया जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया जब इसकी खबर स्थानीय प्रशासन को लगी तो तुरंत प्रशासन ने उस गांव को सील करते हुए गांव के लोगों को घर में रहने का निर्देश दिया और बच्चे के परिवार के लोगों से बच्चे एवं उनके माता-पिता की जानकारी लिया साथ ही सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश भी दिया गया ।

हालांकि परिजनों के मुताबिक बच्चा का पिछले 1 सप्ताह से पटना में इलाज चल रहा था बच्चे को आंख में प्रॉब्लम थी जिसको लेकर ऑपरेशन होना था बच्चे के माता पिता बच्चे को ऑपरेशन के लिए पटना के आईजीएमएस अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले उसका जांच किया तो कोरोना पॉजिटिव बच्चे में पाया गया इसके बाद से बच्चे के घर और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। वही इस सूचना के बाद से स्थानीय प्रशासन पूरे दलबल के साथ गांव में पहुंची और गांव लोगों को घर में रहने की बात कही साथ ही पूरे गांव को सील करते हुए सभी आवागमन पर रोक लगा दी ।

वही नौबतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के सूचना के आलोक में नौबतपुर के नवही पंचायत के एक गांव में 2 साल के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद से पूरे गांव को सील कर दिया गया हैं और सभी लोगों से घर रहने की अपील किया गया। साथ ही उस गांव में बाहरी लोगों का आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है हालांकि बच्चे का इलाज काफी दिनों से पटना में चल रहा था संभावना है कि बच्चे में कोरोना पटना में ही हुआ है । वही नौबतपुर थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक, अंचलाधिकारी अयोध्या नाथ शुक्ल गांव में कैंप कर रहे हैं।

पटना के नौबतपुर से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article