दो बहनें-एक बॉयफ्रेंड, एक ही वक्त प्रेग्नेंट होने की चाहत, जानिये फिर क्या हुआ?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :जुड़वाँ भाइयों और बहनों की कहानी अपने सुनी होगी.लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जुड़वाँ बहनों की कहानी बताने जा रहे हैं जिनकी पसंद एक ही है.ये दो जुड़वाँ बहनें एक ही युवक से शादी करना चाहती हैं. मेरठ की दो सगी बहनें एक प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई हैं. दो नाबालिग बहनें घर से भागकर गंगानगर थाने पहुंची. पुलिस से गुहार लगाई कि एक ही प्रेमी से दोनों की शादी करा दी जाए.

गंगानगर थाने में पहुंचीं दोनों बहनों ने बताया कि वे घर से भागकर थाने आई हैं. दोनों एक युवक से प्यार करती हैं, जो गैर जाति से है. वह दोनों ही उससे शादी करना चाहती हैं. यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने उन्हें काफी देर समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. बहनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी शादी एक साथ और उसी युवक से नहीं हुई तो वह कुछ भी कर सकती हैं.पुलिस ने उनके परिजनों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल परिजन दोनों को समझाकर घर ले गए हैं लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी हुई  हैं.

Share This Article