रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके से दो नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, संख्या बढ़कर 105 हुई

City Post Live

रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके से दो नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, संख्या बढ़कर 105 हुई

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके से मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसके साथ ही रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गयी है, वहीं  झारखंड में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी कोविड-19 बुलेटिन में बताया गया है कि आज कुल 571 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 2 पॉजिटिव और 569 निगेटिव रिपोर्ट आयी। हालांकि आज कुल 759 सैंपल को एकत्रित किया गया था। शेष सैंपल की जांच कल होगी। वहीं राज्य में अब तक 9408 कोरोना सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 9303 रिपोर्ट निगेटिव और 105 पॉजिटिव है। स्वास्थ्य बुलेटिव के अनुसार राज्य में अब 83 सक्रिय कोरोना पॉजिटिव मरीज है, वहीं 19 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, जबकि दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी और एक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद गंभीर बीमारी के कारण उनकी मौत हो गयी थी।

सबसे अधिक 77 कोरोना संक्रमित सिर्फ रांची जिले से ही मिले है, जबकि बोकारो जिले में 10 संक्रमित में चार स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है और एक की मौत हो चुकी है, जबकि पांच का इलाज जारी है। हजारीबाग में भी तीन कोरोना संक्रमित में दो स्वस्थ्य हो चुके है। धनबाद जिले के दोनों कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके है।, गिरिडीह में एक, सिमडेगा में 2, कोडरमा में 1, देवघर में 2, गढ़वा में 3, पलामू में 3 और जामताड़ा में कोरोना संक्रमित एक मरीज सामने आये है।
रांची के अलावा हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, सिमडेगा, पलामू, देवघर और जामताड़ा जिले में भी कोरोना मरीज मिल चुके है।

Share This Article