सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने की पूरी तैयारी है.पहले ही दिन सैकड़ों नकलची पकडे गये.परीक्षा में दो ‘मुन्ना भाई’ भी पकड़े गए हैं.पुलिस के अनुसार दोनों मुना भाई परीक्षार्थी के रूप में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे. एक मुना भाई भागलपुर से जबकि दूसरा बांका से पकड़ा गया है. शातिर नकलची को पकड़ने के बाद संबंधित कक्ष निरीक्षकों का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है.
प्रदेश में 23 जिले ऐसे रहे जहां से 163 नकलची पकड़े गए हैं, जबकि 15 जिले में पहले दिन दोनों पालियों में एक भी नकलची नहीं पकड़े गए हैं. सबसे अधिक भोजपुर में 33 नकलची पकड़े गए हैं.भागलपुर के सबौर उच्च विद्यालय में बांका के फुल्लीडुमर थाना अंतर्गत डोमोडीह निवासी सरोज कुमार (रोल नंबर 21010454) का सेंटर था. उसकी जगह भागलपुर के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत शाहाबाद निवासी राहुल कुमार परीक्षा दे रहा था. दूसरे मुन्ना भाई को पुलिस ने बांका जिले से गिरफ्तार किया. वह अमरपुर के सीएमएस हाई स्कूल, शाहपुर सेंटर पर अपने भाई के बदले परीक्षा दे रहा था.
केन्द्राधीक्षक रेणु देवी के अनुसार इंटर परीक्षा के लिए एसपीएस कॉलेज, शंभूगंज के प्रिंस कुमार यादव ने फार्म भरा था. पहले दिन दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान उन्हें आशंका हुई तो मजिस्ट्रेट को बुला कर जांच करने को कहा. जांच के दौरान पहले तो छात्र ने खुद को ही परीक्षार्थी बताया, लेकिन जब उसके हस्ताक्षर का मिलान किया गया तब उसने स्वीकार कर लिया कि वह भाई के बदले परीक्षा दे रहा था. फर्जी परीक्षार्थी दुलार कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया .