सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस लगातार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में जुटी हुई है. अपराध और अपराधियों को शिकंजे में कसने के लिए जिलों की खाक छान रही है. जिसमें उन्हें सफलता मिल रही है. यही नहीं कई मामले तो पड़ोसी देश नेपाल के भी बिहार पुलिस के हाथों में न चाहते हुए भी आ जाते हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. जहां दो बच्चे जो नेपाल से अगवा कर बिहार लाये गए थे, उसे बरामद कर लिया है.
दरअसल ये दोनों बच्चे नेपाल के वीरगंज इलाके के रहने वाले हैं. दोनों वीरगंज में ही एक साथ कोचिंग में पढ़ने जाते हैं. शनिवार की सुबह दोनों साइकिल से कोचिंग जा रहे थे तभी रास्ते में पिकअप पर सवार चार अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया. रविवार की शाम दोनों बच्चे पटना के जक्कनपुर थाना के मीठापुर अंतरराष्ट्रीय बस पड़ाव के पास खड़ी पिकअप से कूदकर उस वक्त भाग गए जब अपहरणकर्ता खाना खाने के लिए रुके हुए थे.
दोनों बच्चे भागकर पुलिस के पास जा पहुंचे और सारी बात बताई. पुलिस ने बताया कि इन दोनों छात्रों में एक के पिता होटल कारोबारी है जबकि दूसरे के पिता एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. दोनों बच्चे जिस समय पुलिस के पास पहुंचे वे नशे की हालत में थे. इन बच्चों की मांने तो उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाया गया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों के माता-पिता और नेपाल के वीरगंज पुलिस को जानकारी दे दी है.