सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर औरंगाबाद से हैं जहां चुनाव के बीच बम बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों ने बम को डिफ्यूज किय़ा है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। वनहीं औरंगाबाद के ढिबरा इलाके से मतदान के लिए नियुक्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज दो इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण(IED)। बरामद करने के बाद उन्हें डिफ्यूज किया। मतदान को लेकर वोटरों की कतार लगनी शुरू हेा गई है।
इससे पहले गया के इमामगंज(सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से भी कल देर रात तीन आईईडी बम मिले थे। बताया गया है कि ये आईईडी बम नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए थे। चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने आईईडी बम को बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में मंजरी से परसा चूंआ जाने वाली सड़क पर नक्सलियों द्वारा आईईडी बम प्लांट किये गए थे। सुरक्षाबलों ने चेकिंग के दौरान इन बम को बरामद किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे।तीनों बम को नष्ट कर दिया गया है। प्रथम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी गई है।