मधुबनी : झूले की मरम्मत कर रहे दो कर्मचारियों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. जहां झूले की मरम्मत कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई. घटना मधेपुर थाना के मधेपुर बाजार इलाके की है. एसपी डॉ सत्यप्रकाश के मुताबिक दोनों मृतक झूला ऑनर के ही कर्मचारी थे. मिली जानकारी के मुताबिक झूला में कुछ खराबी आ गई थी. जिसके बाद झूले की मरम्मत करने दो कर्मचारी गए. अभी झूले को वे ठीक कर ही रहे थे, कि झूले में करंट दौर पड़ा. जबतक वे कुछ समझ पाते दोनों को करंट ने अपने कब्जे में ले लिया. और वहीं दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.
आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था, लेकिन गनीमत ये रही कि कोई भी अन्य व्यक्ति या मेला घुमने आए लोग झूले के सम्पर्क में नहीं आए, नहीं तो ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था. पुलिस के मुताबिक झूला मालिक नालंदा का रहने वाला है. उसके कर्मचारी भी मधुबनी से बाहर के बताए जा रहे हैं.
मधुबनी से सुमित की कुमार की रिपोर्ट