आज से तीन दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, अपनी मांगों को लेकर दो दिनों की हड़ताल शुरू.
सिटी पोस्ट लाइव : वेतन में कम से कम 20 फीसदी के इजाफे ,बैंकों में पांच दिन का कार्य दिवस करने , बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय, पेंशन का अपडेशन और रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करने की मांग को लेकर आज से बैंककर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. आज से लगातार तीन दिनों तक देश के तमाम बैंक बंद रहेंगे. सरकार के साथ बातचीत विफल रहने के बाद तमाम बैंक यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया. बैंक के तीन दिनों तक लगातार बंद रहने से कैश की काफी किल्लत होने की आशंका है.
31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.2 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी और अधिकारी 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इनकी प्रमुख मांगों में वेतन पुनरीक्षण के तहत 20 फीसद तक वेतन वृद्धि, पांच दिन का कार्य सप्ताह, विशेष भत्ता को मूल वेतन में जोडऩे, पेंशन को अपडेट करने तथा फैमिली पेंशन को लागू करना आदि शामिल है.
गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने मार्च के महीने में तीन दिन और एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान भी किया है. अगर बातचीत नहीं बन पाती है तो मार्च में 11, 12 और 13 को 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी गई है.