सिटी पोस्ट लाइव : सिवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यूनी मनी बैंक लूट कांड मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार अपराधी धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती निवासी गफ्फार मियां का पुत्र लड्डन उर्फ रहमत अली है. वही दूसरा अपराधी सिवान तरवारा के उसरी निवासी बबलू मियाँ है। बता दें कि 11 दिसंबर को शहर के बबुनिया मोड़ स्थित यूनी मनी बैंक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक गोली और 1000 सऊदी रियाल नोट बरामद किया है। आपको बता दें कि लड्डन उर्फ रहमत मियां पर गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में 22 लाख लूट कांड मामले में भी मुकदमा दर्ज है। यूपी पुलिस दो दिन पूर्व ही लड्डन की गिरफ्तारी के लिए सिवान भी आई थी लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था। वही नगर थाना पुलिस ने एसपी अभिनव कुमार के नेतृत्व में बनी एसआइटी के साथ रामनगर मिल के पास छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें पांच दिन पहले सीवान में दिनदहाड़े एक निजी बैंक (यूनी मनी फाइनैंशियल बैंक) से सात अपराधी आठ लाख विदेशी मुद्रा के साथ डेढ़ लाख नकद लूटकर फरार हो गए थे। इस दौरान अपराधियों ने बैंक मैनेजर को पीटा और अन्य कर्मियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाइपास पर यूनी मनी फाइनेंस बैंक की है, जहां लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। अपराधी हथियारों से लैस थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर बाकि अपराधियों की तलाश कर रही है.