मधुबनी : दो कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से फरार, मचा हडकंप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी स्थित कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती  दो कोरोना संक्रमित निकल भागे। उक्त दोनों मरीज शुकवार को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराए गए थे, उसी दिन रात्रि में दोनों फरार हो गए। ये दोनों मरीज नगर थाना क्षेत्र के लोहापट्टी निवासी हैं।

कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से उक्त मरीजों के भागने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है। स्वास्थ्य प्रबंधन भागे हुए मरीजों को वापस लाने की कोशिश में जुटा हुआ है। स्थानीय सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक महेश कुमार ने उक्त मामले की पुष्टि की है। वहीं, बीएचएम ने कहा कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खोजबीन जारी है। जानकारी मिलते ही उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया जाएगा।

Share This Article