रोहतास: आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, एक बच्चा बुरी तरह झुलसा
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास-सासाराम में आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. घटना सासाराम अनुमंडल स्थित के महद्दीगंज गांव के सूर्य मंदिर के पास नहर की बताई जा रही है. स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि महद्दीगंज सूर्य मन्दिर के पास नहर पर तीन लड़के कपड़ा धो रहे थे. तभी तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए तीनों लड़के पेड़ की आड़ में छिप गए, और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने लगे. तभी अचानक अकाशीय बिजली गिरी. जिसमें 16 वर्षीय गोलू एवं 13 वर्षीय गांधी नामक दो लड़कों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि अजय नाम का युवक झुलस गया. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों मृतक लड़के महद्दीगंज गांव के रहने वाले थे. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.
बता दें एक तरफ इस घटना ने लोगों को दुखी किया है, तो दूसरी तरफ प्रशासन का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है. बताते चलें मृत लड़कों के मृत्यु पश्चात् जब पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी तो, एम्बुलेंस की भी सुविधा नहीं मिली. तब मृत लड़कों के शव को घटना स्थल से ठेले पर लादकर ले जाया गया. जाहिर है ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब प्रशासनिक अमानवीय चेहरा सामने आया हो. एम्बुलेंस के आभाव में कई बार शवों को ठेले या रिक्शे से अस्पताल भेजने का मामला सामने आ चुका है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट