बेगूसराय : अगलगी की घटना से बचाव और जागरूकता को लेकर दो रथ किया गया रवाना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय समाहरणालय परिसर से गर्मी में आगलगी की घटना से बचाव और जागरूकता को लेकर दो जागरूकता रथ को रवाना किया गया। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रथ 10 दिनों में जिले के 18 प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करेगी। डीएम ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में आग लगी की घटना के प्रति लोगों में जागरूकता को लेकर यह रथ रवाना किया गया है।

इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी कि गर्मी के मौसम में किस तरह से आग लगी की घटना से बचा जा सकता है।  पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि जागरूकता की वजह से आग लगी की घटना में कमी आई है लेकिन और लोगों को जागरूक करना है ताकि अगलगी की घटनाओं से बचाव हो सके। लोगों से अपील किया कि खाना सुबह शाम बनाने के बाद आग को अच्छे तरीके से बुझा ले दोपहर में खाना बनाने से बचें ताकि अगलगी की घटना से बचा जा सकें।

बता दें अगलगी की घटना में सब कुछ जलकर राख हो जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी लापरवाही जान-माल पर भारी पड़ जाती है. लोग हुक्का, चिलम या बीड़ी पीकर बिना बुझे ही छोड़ देते हैं. फिर वही चिंगारी भयंकर आग का रूप धारण कर लेती है. कुकिंग गैस सिलेंडर में लीकेज या फिर स्विच में खराबी होने से अगलगी की आशंका रहती है. आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की सेवा के लिए 101 नंबर पर संपर्क करें. साथ ही आग खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरू कर दें. आग से लड़ने के साधन में पानी से भरी हुई बाल्टी, रेत की बोरियां, सीढ़ियां, कंबल और अग्नि शमन सिलेंडर का उपयोग किया जा सकता है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article