चुनाव लड़ने की हसरत पूरी नहीं हुई तो दो प्रत्याशियों ने कर दी आत्मदाह की कोशिश
सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव लड़ने की जब हसरत पूरी नहीं हुई तो दो प्रत्याशियों ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त करने की ठान ली. बिहार के मुजफ्फरपुर में अपना नामांकन रद्द होने से नाराज दो प्रत्याशियों ने डीएम दफ्तर में ही आत्मदाह करने की असफल कोशिश की. सिटी पोस्ट लाइव के स्थानीय संवाददाता के अनुसार इन दोनों प्रत्याशियों में एक राष्ट्रीय संभावना पार्टी के अरविंद कुमार हैं, वहीं दूसरे उम्मीदवार गरीब जन शक्ति पार्टी के विमलेश्वर प्रसाद हैं. दोनों ने जिला समाहरणालय परिसर में केरोसिन ऑयल डाल कर खुद के आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि मौके पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए दोनों को बचा लिया और हिरासत में ले लिया.यानी न तो चुनाव लड़ने की हसरत पूरी हुई और ना ही जान दे देने की कोशिश सफल हो पाई.
आत्मदाह का प्रयास करने वाले दोनों प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि उनका नामांकन जान बूझकर रद्द किया गया है.गौरतलब है कि मुजफ्फपुर लोकसभा क्षेत्र के कई प्रत्याशियो का नामांकन आज स्क्रूटनी के बाद रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फॉर्म भरने में गलती की गई है. नामांकन रद्द होने से नाराज प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के हंगामे की संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए समाहरणालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.