नालंदा : नगरनौसा पेट्रोल पम्प के पास दो बसों की जोरदार टक्कर, 20 यात्री जख्मी

City Post Live - Desk

नालंदा : नगरनौसा पेट्रोल पम्प के पास दो बसों की जोरदार टक्कर, 20 यात्री जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में दो बसों की आपस में जोरदार भिडंत हो गई. इनमें से एक बस सड़क किनारे बड़े गड्ढे में पलट गई. जानकारी के अनुसार इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन 20 से अधिक यात्रियों को चोट लगी है. घटना नगरनौसा पेट्रोल पम्प के पास की है.

बताया जा रहा है कि बस बिहारशरीफ से पटना की ओर जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक को बचाने में दो बसें आपस में टकरा गईं. इनमें से एक बस  पानी भरे गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला बस से यात्रियों को बाहर निकाला. फ़िलहाल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Share This Article