जमुई में तेज रफ़्तार का फिर दिखा कहर, दो बाइक के आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक की मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लक्ष्मीपुर- झाझा मुख्य मार्ग पर काजूबगान गांव के समीप शनिवार की दोपहर बाद दो बाइक के आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवक में से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार एक युवक की पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे ही मौत हो गई।

वहीं दो घायल युवक को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, फिर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव निवासी सुबिध मंडल के पुत्र आकाश कुमार और कर्रा गांव निवासी खागो यादव के पुत्र सुधीर यादव के रूप में हुई है। घायलों में जिनहरा निवासी मुनेश्वर साह के पुत्र पवन साह और सुरेश मंडल के पुत्र अमित कुमार शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक सुधीर यादव शनिवार को ही नया बाइक खरीदा था और बाइक से महनपुर गांव की तरफ से जिनहरा की ओर आ रहा था, जबकि ट्रिपल लोडिंग बाइक जिनहरा से महनपुर की ओर जा रही थी। दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से काजूबगान गांव के समीप अनियंत्रित होकर दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई।फिलहाल घायल दो युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं दो युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच हुआ है। परिजनों के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

जमुई  से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट

Share This Article