ट्विटर पर तेजस्वी की कविता, करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा’

City Post Live - Desk

ट्विटर पर तेजस्वी की कविता, करे के बाद, लड़े के बा, जीते के बा’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपने चुनावी अभियान पर हैं। लगातार वे महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। तेजस्वी यादव न सिर्फ अपनी चुनाव सभाओं में अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं बल्कि पहले की तरह ट्विटर पर भी एक्टिव हैं और लगातार अपने ट्वीट्स के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर हैं।

उन्होंने ट्वीट किया-‘करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा, लक्ष्य बड़ज्ञ है, संघर्ष कठिन है, करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा, अंधेरों से रण में, गुंजेगा कण कण में… करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा, अन्याय के विरूद्ध रण में, भाव यही जन-जन में, करे के बा, लड़े के बा, जीते बा…..’

Share This Article