EXCLUSIVE:  टल गया बड़ा हादशा ,टूटी रेल पटरी पर दौड़ती रहीं कई ट्रेनें

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : उत्तर प्रदेश का गंगा घात रेलवे स्टेशन शनिवार को कई बड़े रेल हादसे का गवाह बनने से बाल बाल बचा . गंगाघाट रेलवे स्टेशन के जिस पटरी से होकर लगभग एक दर्जन ट्रेने गुजरीं ,दरअसल वह टुटा हुआ था.सबसे ख़ास बात जब पत्री के टूटे होने की खबर सामने आई तो जांच पड़ताल शुरू हुई .जांच पड़ताल में ये खुलासा हुआ कि जिस टूटी हुई पटरी पर शनिवार को लोगों का ध्यान गया,वह पटरी शुक्रवार से ही टुटा हुआ था. शुक्रवार को डाउन ट्रैक की लूप लाइन पर पटरी टूट गई थी और उसी से होकर ईश्वर की कृपा से  दौड़ती ट्रेने सुरक्षित आगे निकल रही थीं.

करीब 11 बजे एक ट्रैकमैन की नजर जब पटरी पर पड़ी तो उसने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल समेत रेल पथ विभाग के इंजीनियरों को इसकी जानकारी दी.रेल पथ विभाग के निर्देश पर टूटी पटरी को बदलने के लिए दर्जन भर से अधिक गैंगमैन गंगाघाट स्टेशन पहुंच गए. स्टेशन मास्टर बाघमारे ने बताया कि 11 बजे डाउन की लूप लाइन पर पटरी के टूटने की जानकारी उन्हें हुई थी.गनीमत थी कोई हदशा नहीं हुआ नहीं तो कई जाने चली जातीं क्योंकि यहाँ से होकर गुजरनेवाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ़्तार तेज होती है.

Share This Article