अनुकंपा के आधार पर भी शिक्षक की नौकरी पाने के लिए टीटीई पास करना जरुरी
सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षकों के लिए एक बुरी खबर है. अगर किसी शिक्षक की सेवा काल में हीं मृत्यु हो गई है तो उसके परिजन को आसानी से उसकी जगह नौकरी नहीं मिलेगी. अनुकम्पा पर शिक्षक की नौकरी पाने के लिए उसे टीईटी पास करना जरुरी होगा. अनुकंपा के आधार पर शिक्षक की नौकरी नहीं मिल सकती.आज बिहार सरकार ने विधानसभा में यह साफ़ कर दिया है कि शिक्षक बनने के लिए टीटीई परीक्षा पास करना जरुरी है.
गौरतलब है कि आज आरजेडी के विधायक अब्दुल गफूर ने सदन में यह सवाल उठाया कि अब सेवा काल में मृत शिक्षकों के परिजन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं दी जा रही है. अब आश्रितों के लिए भी टीईटी उतीर्णता अनिवार्य कर दिया गया है.इस वजह आश्रितों को कोई लाभ नहीं मिल रहा.उन्होंने सवाल उठाया कि जब क्लर्क के परिजन को क्लर्क की नौकरी मिल सकती है तो फिर शिक्षक के परिजन को शिक्षक की नौकरी क्यों नहीं मिल रही है.
विधायक के इस सवाल का जबाब देते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा ने साफ़ कर दिया है कि कोर्ट के आदेश के बाद अब बिना टीईटी उतीर्ण व्यक्ति को अनुकंपा के आधार पर भी शिक्षक पद पर बहाल नहीं किया सकता.मंत्री ने कहा कि आगे इस नियम में कोई बदलाव का प्रस्ताव भी सरकार के पास विचाराधीन नहीं है.इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अनुकंपा पर शिक्षक की नौकरी नहीं मिल सकती लेकिन चतुर्थवर्गीय पद पर तो बहाली हो हीं सकती है.