सिटी पोस्ट लाइव : 14 सितम्बर से शुरू ट्रक ऑनर एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज स्थगित हो गई है.राज्य परिवहन आयुक्त से वार्ता के बाद बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले लिया है.आज बुधवार को राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी एवं एसोसिएशन के शिष्टमंडल के बीच शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई. वार्ता के बाद बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानू शेखर प्रसाद सिंह ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की.अब आज से ट्रक परिचालन शुरू हो गया है.
गौरतलब है कि विभिन्न मांगों को लेकर बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के द्वारा 14 सितंबर से चक्का जाम हड़ताल करने की घोषणा की गई थी. हड़ताल से ट्रक मालिकों के एक बड़े समूह ने पूर्व में ही चक्का जाम (हड़ताल) में शामिल होने से इंकार किया था. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूरे बिहार में ट्रकों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है. एसोसिएशन की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया है.
संघ ने हड़ताल ख़त्म करने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य एवं जनहित को देखते हुए हड़ताल को स्थगित किया गया है. विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से संतोषजनक वार्ता हुई है. सभी मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया गया है.